गरीबों की सहायता को आगे आए सक्षम लोग : अग्रवाल

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को टीएचडीसी के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को देने के लिए फूड पैकेट भेंट किए । सेवा टीएचडीसी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को जो फूड पैकेट के दिए गए हैं उसमें आटा, चावल, दाल, तेल आदि आवश्यक सामग्री हैं जो जरूरतमंदों वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि टीएचडीसी जहां प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहै है, वही मानव सेवा के लिए जरूरत मंदों की सहायता कर रहा है। अग्रवाल ने सेवा टीएसडीसी के तमाम अधिकारियों को खाद्यान्न सामग्री भेंट करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। अग्रवाल ने कहा है कि जो सामग्री उन्हें टीएचडीसी से प्राप्त हुई है, वह जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी l
इस अवसर पर अग्रवाल ने समाज के सक्षम लोगों से गरीबों, असहायों की मद्दत करने के लिए आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर सेवा टीएचडीसी के नोडल अधिकारी सी.पी बद्री, दीपक कंडारी, भानु रावत, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सौवन कैंतूरा, भाजपा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदीप धसमाना, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद बिजेन्द्र मोगा, सतपाल सैनी आदि थे।
- ऋषिकेश से मुकेश कुमार जैन।