आखिरकार सच साबित हुई खबर

जनमंच टुडे/ देहरादून।

आखिरकार जनमंच टुडे की खबर सही साबित हुई। समाचार पोर्टल ने आपदा में अवसर की संभावनाएं तलाशने में लगा है भाजपा का एक खेमा नामक  शीर्षक से 3 दिन पहले  खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसमे रामनगर में हुए चिन्तन शिविर के समाप्त होते ही पार्टी का एक खेमा अपनी उम्मीदों को लेकर खुश था। और तीरथ सिंह को हटाने की पटकथा भी यही लिखी गई थी।चुनाव आयोग की ओर से मध्यावधि चुनाव का कोई संकेत न आने से पार्टी का एक खेमा  प्रफुल्लित था और वह ईमानदार मुख्यमंत्री को कुर्सी पर नही देखना चाहता था और सहयोग करने के बजाए उन्हें कुर्सी से कैसे बेदख़ल  किया जाए इस योजना पर काम कर रहा था। संकट के दौर में  मुख्यमंत्री को बाहर निकालने के बजाए पार्टी के अंदर एक खेमा ‘आपदा में अवसर’ की  संभावनाएं तलाशने लगा था। चिन्तन शिविर के समाप्त होते ही केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सतपाल महाराज सहित कई नामों को लेकर कयासबाजियां शुरू हो गई थी और शिविर समाप्त होते ही मुख्यमंत्री को तुरन्त दिल्ली तलब कर लिया गया था। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *