सड़क किनारे बैठे दो युवकों को कार ने रौंदा, मौत

जनमंच टुडे/ऊखीमठ।
बेकाबू तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे तो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। आननफानन में दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया जहां डाक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को नवल रावत पुत्र राम सिंह रावत वाहन संख्या uk07 db 5837 से अपने मित्रों के साथ चोपता दुगलबिट्टा से वापस आ रहा था। वाहन खुद नवल चला रहा था। जब वह करीब 7:30 बजे सिरसोली के निकट पहुँचे थे, इसी दौरान कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे रणवीर सिंह(42) पुत्र नारायण सिंह मदन सिंह(40) पुत्र गब्बर सिंह को रौंद दिया। दोनों को तुंरत पीएचसी ऊखीमठ ले जाया गया जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।