RTPCR रिपोर्ट के बिना अब नहीं घूम सकते दून के पर्यटन स्थल

जनमंच टुडे/ देहरादून।
अगर आप पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने चाहते हैं तो आपको कोविड-19 RTPCR रिपोर्ट के साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। अगर आपने ऐसा नही किया व देहरादून के किसी भी पर्यटन स्थल की सैर को पहुँचे तो आपके खिलाफ आपदा प्रबन्धन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। देहरादून में लगातार मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ के कारण डीएम आशीष श्रीवास्तव में मसूरी जाने हेतु कोविड-19 RTPCR रिपोर्ट की अनिवार्यता को सख़्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। डीएम देहरादून ने आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई पर्यटक इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उन पर आपदा प्रबंधन एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी देहरादून ने भी पर्यटक स्थल मसूरी एवं सहस्त्रधारा में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।