अब घर बैठे ही मरीज़ को मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह

जनमंच टुडे/ सतपुली।
अगर आप बेहद दूरस्थ इलाके में रह रहे हैं और इलाज़ के लिए मैदानी जिलों में भटकने को मजबूर हैं तो, अब आपको घर बैठे ही आपके स्वास्थ्य की जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश के दूरस्थ इलाको में मरीजों को भी अब घर बैठे स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह मिल पाएगी।
पहाड़ के दुरस्त इलाको तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने जनता के लिए एक अनूठी पहल की शुरआत की है। इसके लिए जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान और मेडिकल के क्षेत्र में काम कर रही मेड़ोंगों संस्था आगे आकर जनता के लिए काम मे सहयोग कर रही है। इस पर मनीष खंडूरी ने बताया कि मेड़ोंगों संस्था के सहयोग से पौड़ी जनपद में लोगों के लिए टोल फ्री नम्बर 8010029029 जारी किया गया है | जिस पर कॉल कर मरीजों को डॉक्टरी सलाह मिल पाएगी | साथ ही संस्था की ओर से जनपद में दो सेंटर भी खोले जाएंगे | जहां पर मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ ही दवाइयां भी उपलब्ध हो सकेंगी। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना काल में इस तकनीक का लोगों को बेहतर फायदा मिल सकेगा। कामेश्वर राणा जिला अध्यक्ष कांग्रेस, केशर सिंह नेगी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, बृज मोहन सिंह नेगी, प्रतिक बिष्ट प्रदेश सचिव युवा, सुरजन रौन्तेला, राजकमल नेगी, आरती रावत वार्ड सदस्य चार सतपुली, अमित गोयल, नरेन्द्र सेमवाल, प्रवीन सहित अनेक लोग शामिल रहे ।
- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा की रिपोर्ट।