महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

जनमंच टुडे/ रामनगर/ हल्द्वानी।

दबंगई के दम पर महिला की ज़मीन पर तीन भाइयों ने एक विवादित भूमि पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया। महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की  धमकी दी। धमकी से डरी सहमी महिला ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने  एसएसपी प्रियदर्शिनी को ज्ञापन भेज न्याय की गुहार लगाई । एसएसपी कार्यालय में सीओ हल्द्वानी शान्तनु पराशर को दिए गए ज्ञापन में ग्राम रामपुर, पाटकोट, तहसील रामनगर निवासी मीना देवी पत्नी भुवन चन्द्र ने गांव के ही पुराखराम के तीन पुत्र लीलाराम, गिरीश चन्द्र व नवीन पर आरोप लगाते हुए  कि इन लोगों ने बीते दिवस दिन-दहाड़े ग्राम पाटकोट स्थित उसकी वर्ग 1 क संक्रमणीय अधिकार वाली भूमि जिसका खाता खतौनी नम्बर 62 है, को जबरन महेंद्र सिंह मेहरा के ट्रैक्टर से जोतकर उस पर कब्जा कर लिया है, जबकि महेंद्र को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज पाण्डे ने ज़मीन को विवादित बताते हुए उसे ऐसा न करने की हिदायत भी थी। ज़मीन पर कब्जा किये जाने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुबारा खेत में पैर रखने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की भी धमकी दी । मीना ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपितों द्वारा पुलिस-प्रशासन में अपनी पकड़ का हवाला देकर उसकी भूमि पर जबरन दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है, जबकि इस भूमि को लेकर विपक्षियों से उसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। मीना देवी ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी ज़मीन से कब्जा हटवाए जाने और अपनी सुरक्षा किये जाने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई  है।  ज्ञापन देने वालों में मनोज पाण्डे, विपिन चन्द्र, शंकर लाल आर्य, मनोज कुमार आर्य, भीम फोर्स के राजेशराज अम्बेडकर, राजाराम विद्यार्थी, दुर्गाराम आर्य आदि मौजूद रहे।

रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार सलीम मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *