प्रधानमंत्री ने धामी से कहा, राज्य को हरसंभव सहायता देंगे

10 July 2021
जनमंच टुडे/नई दिल्ली/देहरादून।
मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया और उनसे प्रदेश की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में चल कहे चारधाम, केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्टोें के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को केन्द्र की तरह से हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में अवगत कराया और चारधाम, कांवङ यात्रा पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के निर्माण / पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास/वर्चुअल शिलान्यास के लिए समय प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमाऊं में एक एम्स की स्थापना का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय महत्व की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिये आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति प्रदान करवाने का अनुरोध किया।