सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

देहरादून। सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर आम जनता की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं इसमें 13 जिलों के लिए अलग अलग सीएमओ कंट्रोल नंबर दिए गए हैं। राज्य में दो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेटेलाइट कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं । हरिद्वार ,नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 0133 270010 व व्हाट्सएप नंबर 875529 2727 जारी किया है।
अन्य 10 दिनों जिलों के लिए देहरादून में सेटेलाइट कंट्रोल रूम बनाया गया है , जिसका टोल फ्री नंबर 01352751671, 2753894 और व्हाट्सएप नंबर 7055300910 है।
जो बाहर के यात्री फंसे हुए उनके लिए 0135 2722100 व व्हाट्सएप नंबर 9997954800 है।
खाद्य सामग्री आदि की समस्याओं के लिए स्टेट कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 18001804188 और एक एनएफएसए हेल्पलाइन नंबर 1967 जारी किया है। कुमाऊं मंडल के लिए 9837458330 और गढ़वाल मंडल के लिए 01352782897 फ़ोन नंबर दिए गए हैं।
इसके अलावा विशेष स्थितियों में यात्रा करने के लिए ईपास की सुविधा दी गई है और इसका वेब लिंक भी जारी किया गया है।
इनके अलावा सीएम हेल्पलाइन नंबर 19051 और स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 5070 हेल्थ स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 013 5260 9500 तथा 104 है।तथा वट्स एप 9412080544 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *