कार्बेट के दीदार के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

जनमंच टुडे/ रामनगर।

कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले सैलानियों को भी अब राज्य सरकार के देहरादून स्मार्ट सिटी ई-पोर्टल पर रजिट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उनके पास 72 घण्टे पूर्व कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट होना ज़रूरी होगा। ऐसा नहीं होने पर पर्यटकों को नैनीताल जिले की सीमा पर  रोककर उन्हें रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड गाइडलाइन में दी गयी ढील के बाद पर्यटकों का राज्य के पर्यटन स्थलों पर तेजी से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों ने गाईडलाईन की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी, जिसका संज्ञान उच्च न्यायालय ने भी लिया है। हर रोज सैकड़ों पर्यटकों के जमावाड़े को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के बाद अब कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की जनपद सीमाओं पर प्रवेश से पहले आरटीपीसीएस रिपोर्ट चेक की जा रही है। चेक करने के बाद ही आने का प्रवेश दिया जा रहा है।

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पीरूमदारा पुलिस चौकी के ग्राम हलदुवा गेट पर वह पहुँचे और उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें आने दिया गया है और बाकी लोगों को वापस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मेहर व एसआई दिलीप कुमार द्वारा और मालधन चौकी पुलिस द्वारा चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह के नेतृत्व में बॉर्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

  • रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार सलीम मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *