चालक को टल्ली कर लाखों की रकम ले गया कंडक्टर

जनमंच टुडे/ रामनगर।

एक कैंटर  परिचालक चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर पर्वतीय क्षेत्र के व्यापारी द्वारा रामनगर के व्यापारी के लिए भेजी गई तीन लाख की रकम लेकर फरार हो गया।  चालक द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। वही फरार कंडक्टर चालक को फोन करके पुलिस कार्यवाही किये जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में दहशतजदा चालक ने रामनगर कोतवाली में भी परिचालक के खिलाफ तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी शक्तिनगर रामनगर अपने कैंटर संख्या यूके 19 सीए 6111 से व्यापारियों का सामान पर्वतीय क्षेत्र को ले जाने का काम करता है। 26 जून को भी वह एक व्यापारी का सामान लेकर चमोली जनपद गया था, जहां से वापसी में मायापुर के व्यापारी ने तीन लाख रुपये से भरा एक पैकेट रामनगर के व्यापारी अजय कुमार के लिए भेजा था। 27 जून की देर रात जंगलचट्टी में पानी के धारे के पास चाय पीकर जब शाहिद अपने कैंटर से वापस लौट रहा था तो रास्ते में ही उसके परिचालक वाजिद पुत्र प्यारे हाजी निवासी आदर्शनगर रामनगर ने उसे पानी में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिससे शाहिद बेहोशी हो गया। शाहिद को बेहोश करने के बाद वाजिद कैंटर में रखे तीन लाख रुपये का पैकेट लेकर फरार हो गया। होश  आने पर शाहिद ने अपने को कैंटर सहित संगेला होटल के पास पाया। वाजिद को कैंटर से गायब देख जब शाहिद ने चालक सीट के पिछले हिस्से में रखे रुपयों से भरा पैकेट भी गायब मिला। घटना की जानकारी शाहिद ने मासी पुलिस चौकी व चौखुटिया थाने में तहरीर दी।  दोनों जगह घण्टों की पुलिस पूछताछ के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद परेशान चालक शाहिद ने अल्मोड़ा व चमोली एसएसपी के साथ ही  डीजीपी को डाक से शिकायत भेजते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई है। वही दूसरी ओर फरार वाजिद ने कॉर्बेट कॉलोनी निवासी अपनी सास समसीदा को फोन कर एक लाख रुपये खर्च होने व दो लाख रुपये उसके बैंक खाते में जमा करने की बात करके बीस हज़ार रुपये जमा करवाकर शाहिद द्वारा कानूनी कार्रवाई करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है । जिसकी जानकारी लगने पर शाहिद ने समसीदा को कोतवाली रामनगर ले जाकर पूरे घटनाक्रम से पुलिस से अवगत कराते हुए वाजिद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में चौखुटिया थाना प्रभारी अशोक कांडपाल ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वह किसी जांच के सिलसिले में बाहर हैं। थाना वापसी पर ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा। जबकि रामनगर कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल दूसरे जिले का होने के कारण मामला वहीं दर्ज किया जाएगा।

  • रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार, सलीम मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *