देवभूमि की उन्नति के लिए जनता को विकल्प चुनना होगा : केजरीवाल

जनमंच टुडे/देहरादून।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रविवार को देहरादून पहुंचे।  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप के सत्ता में आते ही जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने, हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ करने, पांच साल तक जनता से कोई टैक्स न लेने की घोषणा की। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि केजरीवाल जो बोलता है, उसे करके दिखाता है। उत्तराखंड की जनता को भाजपा व कांग्रेस छलती आई हैं। अब देवभूमि की जनता को राज्य की उन्नति के लिए विकल्प चुनना होगा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बिजली देता है। फिर राज्य के लोगों के लिए बिजली महंगी क्यों है। क्या किसी सरकार ने सोचा। नहीं, क्योंकि उनके पास टाइम ही नहीं है। सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं। टिहरी बांध बना, प्रभावितों से वादा किया था फ्री बिजली मिलेगी। लेकिन नहीं दी। उत्तराखंड के नए ऊर्जा मंत्री ने ऐलान किया कि सौ यूनिट देंगे। लेकिन, सवाल उठता है कि यह तो चुनाव का समय है। क्या यह इस वादे पर टिकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनती है तो पांच साल तक उत्तराखंड में कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं वसूला जाएगा। हम अन्य मद से बिजली के लिए राजस्व जुटाएंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल जो कहता है वो करता है। यह कोई जुमला नहीं है। खासकर बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दे रहा हूं। पहला जैसे दिल्ली में करके दिखाया वैसे ही उत्तराखंड में हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।  केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी जब भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी, मैं खुद देहरादून आऊंगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उत्तराखंड को नेमते बरसाई है। यहां पहाड़ हैं, पेड़ हैं, वनस्पतियां हैं, यहां के लोग मेहनती और ईमानदार हैं, लेकिन, उत्तराखंड के नेताओं व पार्टियों ने उत्तराखंड को बर्बाद के कगार पर खड़ा कर दिया है। उत्तराखंड में जो दो पार्टियां हैं वह चक्की के दो पाटों की तरह हैं और यहां की जनता इन दो पार्टियों के बीच में पिस रही है। भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने अच्छी सेटिंग कर रखी है कि एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटेंगे। जनता को यह बात समझते हुए इन पार्टियों को सबक सिखाना चाहिए। केजरीवाल ने उत्तराखण्ड की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि वह हर महीने उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, बसंत कुमार, समित टिक्कू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *