पिता, पुत्र को बहा ले गई रामगंगा की लहरें

जनमंच टुडे/रामनगर।

मुरादाबाद से आये पर्यटकों को पहाड़ की रामगंगा नदी में नहाने के दौरान फोटोग्राफी करना भारी पड़ गया। एकाएक बढ़े नदी के जलस्तर की चपेट में आकर पिता-पुत्र बह गए, जबकि उनके साथ के अन्य सदस्य बेबस होकर अपने परिजनों को देखते रह गए।  पर्यटकों की तलाश में प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक दोनों का कुछ पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार बैंक कॉलोनी पूनम विहार मुरादाबाद यूपी के रहने वाले 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र राम अवतार अपने परिवार के साथ संडे को कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए थे। इस बीच राजेश कुमार अपने 8 वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ मरचूला में रामगंगा व उसकी सहायक बदनगढ़ गधेरे के संगम पर नहाने चले गए। इस दौरान दोनों पिता-पुत्र नदी में नहाते-नहाते फोटोग्राफी करने लगे। राजेश का भाई व पत्नी भी वहीं कुछ दूरी पर थे। इस बीच पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद रामगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। एकाएक बढ़े जलस्तर की वजह से  पर्यटक इसका अंदाजा नहीं लगा सके और  बहाव तेज होने पर दोनों पिता-पुत्र राम गंगा की लहरों में बहते चले गए। वहीं पास में पत्नी और अन्य परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन कोई भी उफनाई हुई नदी में उतरने का साहस नहीं जुटा पाया। घटना की खबर तत्काल राजस्व पुलिस और तहसील मुख्यालय सहित सल्ट थाने को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन देर शाम तक पिता और पुत्र का पता नहीं लग पाया । प्रशासन ने  घना अंधेरा होने के कारण फिलहाल रेसक्यू अभियान रोक दिया है। सुबह प्रशासन  दोनों की तलाश में फिर से अभियान चलाएगा।

  • रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार, सलीम मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *