पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन कर बाइक से घर वापस लौट रहे युवक, युवती की बाइक बरसाती नाले में बह गई। हादसे में मेडिकल की छात्रा की मौत हो गई जबकि युवक ने तैर कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार शनिवार को लालकुआं के राजीव नगर के बंगाली कॉलोनी में रहने वाला शिवम गिरी पुत्र अशोक गिरी और आरती यादव पुत्री कोमल यादव बाइक यूके 04 ए- 3270 से टनकपुर स्थित पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिये गये थे। रविवार को दोनों मंदिर के दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश के चलते बाइक रानीमोड़ के पास बरसाती नाले में बह गई। हादसे में आरती यादव की पानी मे बहने से मौत हो गई जबकि शिवम गिरी तैरकर सुरक्षित नाले से बाहर आ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद ढूलीगाड़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम ने युवती के शव को नाले से बाहर निकाला और युवक को हिरासत मे ले लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि मृतका उसकी दोस्त है और दोनों बाइक से पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिये आये थे कि यह हादसा हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भिजवाया गया है।