बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान

जनमंच टुडे/ऊखीमठ।

केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में हो रही बिजली कटौती के चलते बिजली से  सम्बन्धित कारोबारियों को भारी उठानी पड़ रही है साथ ही उपभोक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्र में बार – बार हो रही बिजली कटौती से नौनिहालों का आनलाइन पठन – पाठन होने के साथ – साथ विधुत व्यवसाय से व्यापारियों का व्यवसाय बाधित हो रहा है। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में भी शाम – सुबह वेदपाठ के समय विधुत कटौती होने से आस्थावानों की आस्था पर आघात पहुंच रहा है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिहं रावत ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अघोषित विधुत कटौती निरन्तर जारी रहने से नौनिहालों की आनलाइन पठन – पाठन बाधित होने के साथ बिजली व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का  व्यवसाय पर असर पड़  रहा है। उन्होंने बताया कि एक तरफ लघु उद्योग से जुड़े व्यापारी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण परेशान है तो दूसरी तरफ विधुत कटौती की दोहरी मार झेलने को विवश बना हुआ है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में वेदपाठ के समय विधुत कटौती होने से वेदपाठ भी बाधित हो रहा है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच संरक्षक राकेश नेगी ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती होने से आपदा प्रभावितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती होने से नौनिहालों की आनलाइन पढा़ई खासी प्रभावित हो रही है। प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी कभी सड़कों पर फूट सकता है। प्रधान कोटमा आशा सती ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती होने से विधुत व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय सहित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों का कामकाज खासा प्रभावित हो रहा है! वही दूसरी ओर विधुत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो पाया।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *