भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक को मिली क्लीनचिट

जनमंच टुडे/ नैनीताल/ देहरादून।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को डीएम कीे ओर से उच्च न्यायालय में पेश की गई रिपोर्ट में 41.70 लाख रुपये के पुस्तकालय घोटाले में क्लीन चिट दी गई है। हरिद्वार के डीएम की ओर से आज उच्च न्यायालय में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 41.70 लाख रुपये की विधायक निधि से बने 10 पुस्तकालय भवनों को हरिद्वार नगर निगम ने अपने हाथ में लेकर जनहित में इनका संचालन कर दिया है। सरकार की ओर से पुस्तकालयों के रख रखाव व संचालन के लिए अलग से 25,88,120 रुपये का बजट जारी किया गया है। डीएम की ओर से पेश शपथपत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय में दायर याचिका में 12 पुस्तकालयों के निर्माण की बात कही गई, जबकि इनकी वास्तविक संख्या 10 है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014 में दिनेश चंद्र जोशी की ओर से इसी विषय पर दायर की गई जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय पहले ही निर्णय जारी कर चुका है।