पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

जनमंच टुडे/पिथौरागढ़।

जनपद के नया बाजार में पहले दोनों मियां बीवी ने जमकर शराब पी इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवड हो गया, जिसके बाद पत्नी ने तैश में आकर बल्ले से पति पर वार कर दिया। नशे में होने के कारण पति  खौलते पानी मे औंधे मुंह जा गिरा। गर्म पानी  से झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नया बाजार में रहने वाले अजय कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध मौत को लेकर उसकी मां ने मां ने 9 जुलाई को पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी। मृतक की मां ने तहरीर में कहा था कि उसका पुत्र अजय उर्फ बबलू नया बाजार में अपनी पत्नी के साथ रहता था और बहू  ने उसकी हत्या कर दी है। दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था, इससे आजिज होकर  उनके बच्चे  दादी के साथ रहते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुखवीर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार को इस प्रकरण की जांच सौंपी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपिता से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने जानबूझ कर अपने पति की हत्या नहीं की यह सब नशे की हालत में हुआ। उसके अनुसार वह और उसका पति अजय शराब के आदी थे।  तीन जुलाई की रात भी दोनों ने शराब पी और आप में झगड़ बैठे। इस बीच उसके हाथ  बैट लग गया। उसने अजय को बैट मारा, धक्के के कारण अजय गरम पानी के भगोने में मुंह के बल जा गिरा। बाद में वह उठा और  बिस्तर पर लेट गया और उसकी उसी रात मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *