तीन आईएएस अफसरों को किया इधर से उधर

देहरादून।/ जनमंच टुडे।
शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक व सतर्कता के पदभार हटा दिया गया है और उन्हें अध्यक्ष यूपीसीएल पिटकुल बनाया गया है। वहीं अरुणेंद्र सिंह चौहान को भी अपर सचिव मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।
वही आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी से आयुक्त, कुमायूं मण्डल, नैनीताल, निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार और सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्हें सचिव कार्मिक एवं सतर्कता और स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव का जिम्मा दिया गया है।