देव स्थानम् बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन

जनमंच टुडे/ऊखीमठ
देव स्थानम् बोर्ड के विरोध में केदार सभा, केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने गुप्तकाशी व ऊखीमठ में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया व तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर देव स्थानम् बोर्ड के निर्णय को वापस न लेने पर आन्दोलन तेज़ करने की चेतावनी दी है। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन को सहयोग दिया। केदार सभा व केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित देव स्थानम् बोर्ड के विरोध में गुप्तकाशी में प्रदर्शन करने के बाद 12 बजे प्रदर्शनकारी भारत सेवा आश्रम में एकत्रित हुए प्रदेश सरकार, पर्यटन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे । इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार देव स्थानम् बोर्ड का गठन कर तीर्थ पुरोहितों के पुस्तैनी हक छिनने का प्रयास कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को बार – बार अवगत कराने के बावजूद तीर्थ पुरोहित समाज की मांगों पर अमल नहीं की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज लम्बे समय से देव स्थानम् बोर्ड का विरोध कर रहा है, मगर प्रदेश सरकार ने तीर्थ पुरोहितों की मांगों की ओर आजतक कोई ध्यान नहीं दिया। वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते प्रदेश सरकार ने देव स्थानम् बोर्ड के फैसले को वापस नहीं लिया तो तीर्थ पुरोहित समाज आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष रणजीत रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमेश्वरी भटट्, आप केदारनाथ विधानसभा संगठन मंत्री राकेश नेगी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने आन्दोलन को अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, पूर्व जिला पचायत सदस्य केशव तिवारी, द्वारिका प्रसाद रुवाडी, राजकुमार तिवारी, आनन्द सेमवाल, दीनानाथ वाजपेयी, राम प्रसाद मैठाणी,विजेन्द्र शर्मा, डी एन वाजपेयी, रुप नारायण शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला, महादेव शुक्ला, सन्तोष त्रिवेदी, पंकज शुक्ला सहित केदार सभा के पदाधिकारी, सदस्य व कई सैकड़ों तीर्थ पुरोहित , विभिन्न सामाजिक संगठन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी, ऊखीमठ।