शौर्य दिवस की तैयारियों को लेकर मंथन

जनमंच टुडे/पौड़ी।
अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में करगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने गत वर्ष की भांति इस बार भी कोविड-19 की जारी गाइड लाइन के अनुसार है गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शौर्य दिवस मनाये को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि पौड़ी व कोटद्वार के शहीद स्मारकों पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। करगिल दिवस पर पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पौड़ी व कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अपर जिलाधिकारी डॉ. बरनवाल ने आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिका, पुलिस प्रशासन को समुचित व्यवस्थाएं बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी मेजर करन सिंह रावत, कर्नल ओ पी कपर्वाण, पुलिस उपाधीक्षक अनूप काला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।