पौड़ी का अपर बाजार एवं धारा रोड होगा हेरिटेज स्ट्रीट में विकसित

जनमंच टुडे / पौड़ी ।
बुधवार को पर्यटन विभाग के तत्वावधान में पौड़ी के अपर बाजार एवं धारा रोड को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किए जाने हेतु नगर नगर पालिका सभागार पौड़ी में पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपजिला अधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी व अन्य पदाधिकारी सहित संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई को समस्त संबंधित व्यापारियों से वार्ता कर सुझाव/ सहमति ली जाएगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी बेनाम ने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण कार्य में यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होती है तो नगर पालिका परिषद योगदान देगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी को पर्यटन की दृष्टि से सुगम, सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, और भविष्य में भी ऐसे कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट बनने से पौड़ी की एक अलग पहचान बनेगी हेरिटेज स्ट्रीट को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों में उत्साह बना रहेगा इस अवसर पर व्यापार सभा पौड़ी कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं, सचिव देवेंद्र सिंह, पीडब्लूडी एई एन एल वर्मा, विपिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।