हरिद्वार आए तो 14 दिनों के लिये होंगे क्वारंटीन

जनमंच टुडे/ देहरादून।

राज्या में कांवड़ यात्रा के बावजूद यदि कोई कांवड़िये हरिद्वार पहुचता है तो उसे 14 दिनों तक क्वारनटाइन किया जाएगा, साथ ही हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ियों को राज्य में प्रवेश न करने देने को लेकर कमर कस ली है। सीमाओं को कांवड़ियों के लिए 24 जुलाई से ही सील कर दिया जाएगा। यदि कोई कांवडीये सडक पर दिखाई दिए तो उसे सम्मानपूर्वक आफ् रोड कर उसे बस अथवा अन्य माध्यम से वापस भेजा जाएगा।डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जनपदों द्वारा विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी व पौड़ी गढवाल कांवड इन्फोर्समेन्ट टीम का गठन किया जाए जो प्रतिबन्धित कांवड मेले के दौरान पैटोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी। डीजीपी ने कहा कि ट्रेनों से आने वाले कावडियां को रोकने के लिए ट्रेनों को जनपद हरिद्वार से पहले वाले रेलवे स्टेशन पर रोककर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से बसों के माध्यम से वापस भेज दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि यदि दूसरे राज्यों की सरकारें या कांवड़ संघ टैंकर से गंगाजल लेने की अनुमति मांगते हैं तो पुलिस इसमें उनका सहयोग कर सकती है। डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले सप्ताह तक सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले कांवड़ियों को समझा कर वापस भेजा जाएगा।  किसी कांवड़िये ने जबरदस्ती की तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *