हमें प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग रहना होगा

जनमंच टुडे/ ऊखीमठ।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ऊखीमठ / गुप्तकाशी व ग्राम पंचायत सारी के सयुक्त तत्वावधान में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान पर्यटक गाँव सारी के अन्तर्गत सारी – देवरिया ताल पैदल ट्रैक सहित पंचायत भवन के परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, कहा कि पौधरोपण के इस पुनीत कार्य में आमजन की भागेदारी जरूरी है। सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए और सभी को अपने गांव तथा अपने घरों के आसपास के खाली भूमि पर वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरभरा बनाने का प्रयास करना चाहिए। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भूमि की मजबूती बढ़ती हैं। पूर्व सहायक सूचना अधिकारी गजपाल भटट् ने कहा कि हरेला पर्व का सीधा अर्थ है धरती को हरा – भरा करना इसलिए रोपण पौधों का संरक्षण करना हर एक ग्रामीण का नैतिक कर्तव्य है। प्रधान मनोरमा देवी ने कहा कि जब हम प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग होगे तभी विश्व प्रसिद्ध देवरिया ताल की सुन्दरता भी कायम रहेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश लाल ने कहा कि आज हरेला पर्व पूरे उत्तराखण्ड में मनाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने कहा कि रोपित पौधों की देखरेख के लिए सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पूर्व प्रधान गुड्डी देवी,राजेश्वरी देवी, संग्रामी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी,आशा देवी, बसन्ती देवी,उप प्रधान अनीता देवी, सा.का. भरत नेगी, वन दरोगा आरएस पंवार, प्रकाश लाल, कुलदीप कुमार सहित केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *