दून में युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या

जनमंच टुडे/ देहरादून।

शुक्रवार रात  चकराता रोड के अंतर्गत कैंट थाना क्षेत्र के चोरखाला में एक राजमिस्त्री की चाकू से गलारेत कर मौत के घाट उतार दिया गया।  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर संदेह जताया है। हमले में आरोपित युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले में आरोपित युवक की तलाश में जुटी हुई है।  जानकारी के अनुसार चोरखाला में रहने वाला एक युवक राजमिस्त्री का काम करता है आवर बिहार काब्रह्ने वाला है। मृतक की पत्नी किसी फर्नीचर हाउस में झाडू पोंचा का काम करती है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे जब वह काम से घर लौटी तो घरबमे पति का खून से लथपथ लाश देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जुट गए। महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। व लोगों से जानकारी जुटाई। मृतक के  मासूम बेटे ने पुलिस को बताया कि पडोस में रहने वाले अंकल घर आए थे और बाद में दरवाजा बंद कर चले गए। मृतक अनिल मूल रूप से बेगूसराय बिहार का रहने वाला था और हाल में कैंट थाना क्षेत्र के चोरखाला में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था।  कैंट पुलिस के अनुसार अनिल के गले में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। हत्यारोपी शिवा फिलहाल फरार बताया जा रहा है । वह भी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है । हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बस और रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है । फिलहाल हत्या के कारण सामने नहीं आ पाया है । पुलिस परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *