कांग्रेस राज में हुआ करोड़ों के विकास कार्य : राजकुमार

जनमंच टुडे/ देहरादून।

राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक में दिल्ली से आए प्रभारियों का फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया l बैठक में मुख्य_अतिथि में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सम्मानित कर क्षेत्रवासियों से संवाद किया।  इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि रिस्पना नदी किनारे जितने भी घर हैं उनमें डर का माहौल बना हुआ है कुछ समय की वर्षा ने ही वर्तमान सरकार के झूठे वादों की पोल खोल दी है जबकि अभी बरसात काफी दूर है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि चंद दिनों की बारिश ने नदी के पानी के बहाव की गति को बढ़ा दिया है व उसके किनारे बस रहे मलिन बस्तियों के परिवारों में व रिस्पना नदी और बिंदाल पुल के नीचे बसे हजारों लोगों के घरों में पानी भर रहा है तथा जान का खतरा बना हुआ है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कई लाखों-करोड़ों का काम हुआ है चाहे वह पुस्ते लगाना हो या फिर मलिन बस्ती मै सामुदायिक भवन बनवाना। कई जनहित मे कार्य किए गए लेकिन यह वर्तमान सरकार ने सिर्फ जनता को लूटा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि  जहां सरकार को हॉस्पिटलों मैं कोविड-19 की निशुल्क_वैक्सीन की सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए वही यह वर्तमान_सरकार मुख्यमंत्री बदलने में लगी है अब मुख्यमंत्री कुछ ऐसी घोषणाएं करेंगे जो कि इन 3_महीनों के अंतर्गत पूरी हो ही नहीं सकती क्योंकि कुछ समय के बाद आचार संहिता लग जाएगी और जो यह काम वर्तमान सरकार इतने वर्षों में नहीं कर पाई क्या वहां काम यह तीन महीनों में कर लेंगे l महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ने अपने कार्यकाल में मालिकाना हक देना शुरू करवाया था  सीवर लाइने बनवाने का कार्य का आरम्भ किया था, परंतु भाजपा सरकार ने उन्हें बंद कर दिया  है l कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार कुंभ मैं आरटी पीसीआर की रिपोर्ट का घोटाला हुआ, स्मार्ट सिटी के नाम पर किए गए कार्य मे सड़कों का हाल यहां है उसमें रोड कम गड्ढे ज्यादा है l कार्यक्रम कासंचालन प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि द्वारा किया गया l इस अवसर पर प्रदेश सचिव कमर खान, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, पार्षद देविका रानी,जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया विकास नेगी, शशांक थपलियाल, आशीष भूटानी, ब्रह्मानंद, राजीव सरीन, शीशराम, रामचंद्र अशोक कुमार, रामपाल, लेखराज, हेमराज, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र, रवि कुमार, शिराज, राजेन्द्र सिंह बिल्लू, जय सिंह, चमन, सुमन देवी, तरुण सिंह संजय कुमार, शकुंतला, मिथिलेश, चंद्रकला, मुन्नी, पूनम सिंह, सीमा सिंह, सविता, कविता, वर्षा, माया, सारिका कमलेश, बबीता, रेखा, बसंती,आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *