फोन टेपिंग मामले को लेकर कांग्रेसियों का राजभवन कूच

जनमंच टुडे/ देहरादून।

अपने वरिष्ठ नेताओं की जासूसी कराने के विरोध में गुरुवार को  प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने राजभवन कुच किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे आक्रोशित कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की फोन टेपिंग करवा रही है जो कि कतई उचित नही है।इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , महानगर अध्यक्ष लालचंद्र शर्मा सहित कई नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई । कुछ देर तक पुलिस लाइन में बैठाने के बाद कांग्रेसियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  ने कहा कि राज्यपाल  को ज्ञापन देकर मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की जाएगी । कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार ने “पेगासस जासूसी कांड” के जरिये देश के लोकतंत्र पर सीधा आक्रमण किया है, यह जनता के निजता के अधिकारों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस जासूसी मामले को लेकर  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया और न्यायिक जांच की मांग भी की।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के साथ कई अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता व सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *