कार्यकर्ताओं का उत्साह ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी : रणजीत रावत

जनमंच टुडे/ रामनगर।

कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपनी कर्मभूमि रामनगर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके इस उत्साह के सामने भाजपा का राजनैतिक आडंबर ताश के पत्तों की तरह बिखरने से कोई नही रोक सकता।

इससे पूर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में नैनीताल जिले की सीमा हलदुआ पहुंचे काँग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम ने रणजीत रावत को हलदुआ पहुंचते ही फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद कार्यकर्ता बाइक व कार रैली के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने नेता को पार्टी कार्यालय तक लाये। इस दौरान उनका कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत रावत ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यकर्ताओं के असीम प्रेम व जनता के आशीर्वाद के कारण ही पार्टी आलाकमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। जिसका निर्वहन करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश की जनता भाजपा के छलावे से पूरी तरह ट्रस्ट हो चुकी है। काँग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति के लिए अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। इस दौरान महेन्द्रप्रताप सिंह बिष्ट, सुमित तिवारी, विनय पलड़िया, रवि ठाकुर, देशबंधु रावत, किशोरीलाल, डीसी हरबोला, ओमप्रकाश, नईम अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
रामनगर से वरिष्ठ पत्रकार, सलीम मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *