स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ पैन्यूली का निधन

देहरादून। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व परिपूर्णान्द के छोटे भाई माने जाने पत्रकार डॉ सचिदानंद पैन्यूली का रविवार तड़के 3:40 बजे उनके ,ऋषिकेश के गंगानगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।
जानेमाने पत्रकार ओ सम्पादक डॉ. सचिदानंद पैन्यूली का रविवार को अलसुबह निधन हो गया। वह दिवंगत सांसद एवं टिहरी प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिपूर्णानन्द पैन्यूली के छोटे भाई थे।
दोनों ही भाइयों ने टिहरी जनक्रांति और स्वाधीनता संग्राम में मिलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. सचिदानंद पैन्यूली विद्वान,कर्मठ और जुझारू व्यक्ति थे। पुरानी टिहरी बाजार में वर्षों तक उन्होंने स्टेशनरी की दुकान चलाई। डॉ सचिदानंद की अनेक विषयों पर गहरी पकड़ थी,। वह एक गत वर्ष 13 अप्रैल को उनके बड़े भाई पूर्व सांसद परिपूर्णानन्द पैन्यूली का निधन हुआ था,और इस वर्ष 12 मार्च को उनकी धर्मपत्नी का निधन हुआ था। सचिदानंद पैन्यूली के दादाजी राजशाही में दीवान थे , पिता राजशाही में जाने माने इंजीनियर थे।
इनके पिताजी ने लिखवार गॉव,बनियाणी से जाकर छोलगॉव में बस गए थे। डॉ सचिदानंद स्वाधीनता आंदोलन में जेल में रहे।