पेट्रोल पम्प पर दिनदहाड़े लूट
हरिद्वार। झबरेड़ा अंतर्गत खजूरी गांव स्थित विक्रांत एंड कार्तिक फीलिंग स्टेशन पैट्रोल पम्प पर रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने लॉकडाउन में छूट के दौरान सेल्समैन से लहभग 50 से 55 हजार रूपये की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। रावत के अनुसार बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटर बाइक पर सवार होकर आये थे। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार अबूदई कृष्णराज एस सहित एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर डी एस रावत मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वही प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने भी पम्प स्वामी विक्रांत त्यागी से फोन पर मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सेल्समैन को तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए बदमासो ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। रुड़की नंद विहार में रहने वाले विक्रांत त्यागी सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे। पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। लॉकडाउन के दौरान लूट की इस वारदात से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।