मुख्यमंत्री बोले,राज्य में प्रवेश के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शनिवार दोपहर न्यू कैंट रोड स्थित आवास में पत्रकारों से व से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना के दोनों टीके लगने वालों को ही बिना जांच के राज्य में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सीमा में जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के टीके की दोनों डोज लगाने वालों को ही बिना जांच रिपोर्ट के राज्य में आने की अनुमति होगी। अन्य सभी को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही राज्य में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच स्कूल खोलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर से लड़ने के लिये हम पूरी तैयारी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अध्ययन, स्वास्थ्य विभागों के आंकड़ों व अन्य प्रदेशों की स्थिति के आकलन के बाद ही सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।