कई आईएएस अधिकारी हुए इधर, उधर, चमोली के डीएम को हटाया

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शासन ने की आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इस फेरबदल में चमोली की डीएम को भी उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर ऊधम सिंह नगर के सीडीओ हिमांशु खुराना को चमोली का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ , हरिद्वार के डीएम को भी बदल दिया गया है। शासन ने शनिवार को 34 अधिकारियों को इधऱ से उधर कर दिया है। इस फेरबदल में वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त पदभार दिया गया है जबकि दिलीप जावलकर सचिव धर्म से एवं संस्कृति से हटाकर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली भेज दिया गया है। एस मुरुगेशन से सचिव लघु सिंचाई छीन लिया गया है। वहीं डॉ पंकज कुमार पांडे का कद बढ़ाया गया है उन्हें सचिव गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। हरीशचंद्र सेमवाल का भी कद बढ़ाया गया है उनको सचिव लघु सिंचाई एवं धर्म एवं संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीएम देहरादून डॉ राजेश कुमार को सीईओ स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विनय शंकर पांडे जिला अधिकारी हरिद्वार के साथ ही उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया के स्थान पर वंदना सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया को महानिदेशक संस्कृति, अपर सचिव उड्डयन का कार्यभार दिया गया है। आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है।अभिषेक रूहेला को देहरादून नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम आनंद स्वरूप अब ग्राम्य विकास के अपर सचिव और आयुक्त होंगे। विनय शंकर को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। हरिद्वार के डीएम रहे सी रविशंकर को अब चिकित्सा शिक्षा का डीजी के साथ ही अपर सचिव (वित्त-चिकित्सा) बनाया गया है।


