नायब तहसीलदार के सेवानिवृत्त पर दी विदाई

जनमंच टुडे/रामनगर।
रामनगर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार वीर सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने पर तहसील परिसर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक आरिफ हुसैन ने वीर सिंह चौहान द्वारा विभाग को दिए योगदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने ‘जाना है तो चले जाना, ख़ुदा -हाफिज, जब याद हम आ जाएं, तो मिलने की दुआ करना‘ शायराना प्रस्तुति के साथ नायाब तहसीलदार को विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल द्वारा वीर सिंह की कार्यप्रणाली से संतुष्टि जताते हुए कोविडकाल में उनके द्वारा किये गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, कल्पतरू संस्था के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, सतनाम सिंह, पूर्व तहसीलदार राकेश वर्मा, भूपेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट अशोक, गौरव चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र यादव, आशुतोष चन्द्र, गोपाल बिष्ट, रणवीर चौहान, वीरेन्द्र चन्द्र, डीएस पंचपाल, पुष्पा भण्डारी, रंजना आर्य, संगीता चौहान, अमरपाल सिंह, तालिब हुसैन, राकेश चौधरी, अरायज़नवीस पंकज कुमार, प्रीतम सिंह मेहरा, हरीश मेहरा, रूबीना अख्तर, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।