सतपुली पुलिस ने पकड़ा लीसा से भरा ट्रक

जनमंच टुडे/ सतपुली
थाना सतपुली ने चेकिंग के दौरान लीसा से भरा ट्रक पकड़ा गया। सम्बन्धित व्यक्तियों के पास से लीसा से सम्बंधित रमन्ना नहीं मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में सतपुली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कोटद्वार, पौड़ी मार्ग के ओडलसैंण बैंड के पास चेकिंग के लिए ट्रक यूके 02-सीए/ 0165 को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक लीसा से भरा मिला। पुलिस ने ट्रक में मौजूद सम्बंधित लोगों से लीसा से सम्बंधित रमन्ना के पेपर मांगे, लेकिन लीसा लेकर आ रहे चालक, परिचालक के पास लीसे से सम्बंधित कोई रमन्ना ओर वैध कागजात नहीं थे। इसके बाद थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने अवैध लीसा ले जाने के आरोप में लोगो को हिरासत में ले लिया। ट्रक में 312 टिन लीसा था। दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । दोनों ने अपना नाम उमेश सिंह, पुत्र धर्म सिंह, निवासी जैती थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा व संतोष, पुत्र त्रिलोकराम, कुँवाली रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा बताया। दोनों भिकियासैंण के मासी क्षेत्र से लेकर आ रहे थे। लीसा की कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा ।