ग्राहक को ऑर्डर केंसिल करवाना पड़ा भारी

जनमंच टुडे/देहरादून।
देहरादून। साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ठगी करने वाले लोगों के जमा पूंजी पर सेंध लगाकर लोगों को ठग रहे हैं। दून में ऑनलाइन मंगाए गए सामान के आर्डर को कैसिंल कराना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया और 4 लाख 70 हजार रुपये की रकम गंवा दी पीड़ित कुंज बिहार कारगी चौक निवासी अशोक ने पुलिस को बताया कि उसे एक अंजान नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने बताया कि वह मीशो कस्टमर केयर से बोल रहा है। आपने जो साडी का आर्डर कैंसिल किया है, उसे कैंसिल करने के लिए उन्हें एक लिंक भेजा गया है। इसे डाउनलोड करने पर ही आर्डर कैंसिल हो पाएगा। कॉलर पर विश्वास कर उन्होंने लिंक डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद उनके एसबीआई एकाउन्ट से अलग अलग ट्रांजेक्शन से 4 लाख 70 हजार रुपये निकल गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।