आप कार्यकर्ताओं से मारपीट करने वालों पर हो कार्रवाई : चौधरी

जनमंच टुडे/ देहरादून।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी व अन्य कार्यकर्ताओं पर हरिद्वार में हुए हमले में संलिप्त भाजपा कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। चौधरी ने आरोपित लोगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं पर किया गया हमला शासन की तानाशाही व निरंकुशता को दर्शाता है। सरकार पूरे सवाल पूछने वाली सभी संस्थाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है । बढ़ती आप की लोकप्रियता से दोनों राष्ट्रीय पार्टियां पचा नहीं पा रही है। उत्तराखंड में बढ़ रही आप की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा मारपीट की राजनीति पर उतारू हो गई है। चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में जब विधायकों व मंत्रियों को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं। आप कार्यकर्ताओं पर हो रहे जा रहे हमलों से स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा नहीं चाहती कि उत्तराखण्ड के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिले।