सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं जनता

जनमंच टुडे/ पौड़ी।
स्वास्थ्य,उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह पाबौ व खिर्सू में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत धनराशि के चेक, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन को लंबे समय से आवास का इंतजार था, उन्हें आवास आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के साथ ही स्वरोजगार अपनाकर आर्थिकी मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विस के हर गांव तक यातायात की सुविधा पहुँचाना उनका लक्ष्य है। डॉ. रावत ने विकासखण्ड पाबौ में कहा कि जनपद में लगभग 2 हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आवास 100 दिन में पूर्ण किये जायेंगे, जिसके लिए पहली किश्त 60 हजार धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनता में हित में कार्य कर रही है। मंत्री रावत ने कहा कि प्रत्येक परिवार को शौचालय मुक्त किया गया है। साथ ही हर गांव तक सड़क की सुविधा, हर परिवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों दे, उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। कहा कि बेरोजगार लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने घर में ही रहकर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकते हैं। इस दौरान मंत्री डॉ. रावत ने जरूरतमन्द लोगों को त्रिपाल, वस्त्र सहित अन्य सामाग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, रमेश मंद्रवाल, सुधीर जोशी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, रमेश मंद्रवाल, सुधीर जोशी आदि उपस्थित थे।