विचार मंथन की संजीवनी से विपक्ष को धराशाई करेगी काँग्रेस: अनुपम

जनमंच टुडे/नई दिल्ली।रामनगर।
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में चल रहे तीन दिवसीय कांग्रेस मंथन शिविर को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी देने वाला बताया। काँग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने कहा कि इसके बल पर ही काँग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को धराशाई करेगी।उत्तराखण्ड काँग्रेस की पब्लिसिटी विंग के सदस्य व पूर्व महामंत्री अनुपम शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बाबत उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में आयोजित पार्टी के मंथन शिविर की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मंथन शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने चर्चा के लिए आये। जिन पर गंभीरता के साथ चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव के रोडमेप पर मंथन किया। शर्मा ने कांग्रेस के इस मंथन शिविर कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में उत्तराखंड राज्य की जनता के हित व विशेष तौर पर युवाओं के सपने के उत्तराखंड को कैसे साकार किया जाए, इस दिशा पर कार्ययोजना तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि मंथन शिविर के दौरान उत्तराखण्ड की कायाकल्प करने व राज्य के भविष्य को संवारने के लिए महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों पर भी विशेष चर्चा करते हुए उन्हें जनता की अदालत में लाये जाने पर सहमति बनी। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकजुटता के साथ चुनावी समर में उतरने का संकल्प लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से प्रशिक्षित कर भाजपा की नाकामियों को जन- जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा की। का कार्य करेगी। मंथन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा द्वारा जनता को बरगलाने के लिए फैलाये जा रहे झूठ का प्रभावी ढंग से मुकाबला करते हुए जनता के बीच समानांतर ढंग से काँग्रेस की रीति-नीति का आक्रामक प्रचार करने पर सहमति जताई।