पत्नी फंदे पर झूली तो पति ने अलकनन्दा में लगाई छलांग

जनमंच टुडे/ गोपेश्वर।
पत्नी के आत्महत्या के बाद परेशान एक शख्स ने उफनाई अलकनन्दा में छलांग लगा दी।मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया। जानकारी के अनुसार पोखरी ब्लॉक सतुण गांव में पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी जोशीमठ में मारवाड़ी पुलिया से अलकनंदा नदी में कूदकर जान दे दी। बुधवार को चतुर गांव निवासी विनोद नेगी की पत्नी प्रीति (22) ने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पहुंचने पर घटना की जानकारी जोशीमठ जेपी जल विद्युत परियोजना में कार्यरत विनोद कुमार पुत्र मंगल सिंह को हुई तो पत्नी के आत्महत्या से दुखी होकर वह बदरीनाथ हाईवे के पास जोशीमठ के मारवाड़ी पुल के पास पहुंचा और इससे पहले लोग कुछ समझपाते उसने उफनाती अलकनंदा में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूदते देख मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जोशीमठ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अलकनन्दा के अत्यधिक तेज बहाव के चलते युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया । बताया जाता है कि विनोद और प्रीति कि 10 माह पूर्व शादी हुई थी। मृतक के माता-पिता का पूर्व में में निधन हो चुका है। उसके सभी बहनों की शादी हो चुकी है।