दिल्ली की घटना से मानव समाज हुआ शर्मशार : जायसवाल

जनमंच टुडे/ देहरादून।
अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने दिल्ली में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या पर आक्रोश जताया और बालिका के परिजनों को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है। उन्होंने हुए इस अपराध को मानव जाति के लिये कलंकित करने वाली घटना बताया। उन्होंने मामले में आरोपित नरपिशाचों को फांसी की सजा देने की मांग की। जायसवाल ने कहा कि देश में महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं रह गई है। देशभर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, खास कर महिला अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है और पुलिस अपराधों पर नकेल डालने में नाकाम साबित हो रही है। जायसवाल ने कहा कि जब देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली में लोग सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य हिस्सों में क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता, अधिकारी गरीब परिवार की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि दरिंदगी की शिकार बच्ची के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो विकास परिषद दलित समाज को संगठित कर बालिका को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगा। । कांग्रेस प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जिस दलित बेटी का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। यह सभ्य समाज को कलंकित करने वाली घटना है। जायसवाल ने कहा कि गरीब दलित मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या हो गई उसके बावजूद अभी तक किसी भी हिंदू संगठनों ने उस मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज नहीं उठाई जो कि चिंता का विषय है। जायसवाल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा लगाने वाले अब कहा गायब हो गए, जब कि बेटियों को उनकी जरूरत है। इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली को शर्मसार कर दिया है। अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिष्द के प्रदेश महासचिव संजय कुमार उपाध्याय, मकान लाल बेसरियाल, जोशना रावत गुड्डी चोहदरी, निम्मि सिंह, कृष्णा चौहान, अशोक कुमार, संगीता सैनी, जसवंत सिंह, लेखराज, कविन्दर आनंद आदि ने बालिका के परिजनों को जल्द से जल्द इंसाफ देने साथ आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है।