गंगा में डूबे मुम्बई के तीन पर्यटक

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।

मुनी की रेती थाना क्षेत्र में मुंबई से उत्तराखण्ड घूमने आए दो महिला एवं एक पुरुष पर्यटक एक दूसरे को बचाने के फेर में गंगा में डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों की तराश में घण्टों तक बचाव अभियान चलाया लेकिन गंगा के उफान पर होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है। साथ आए अन्य सहयोगी सदमे में है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को लक्ष्मण झूला  पुलिस को तपोवन के पास तीन पर्यटकों के गंगा में डूबने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे और पर्यटकों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया, लेकिन उनका  कहीं पता नही चल पाया। पुलिस टीम लगातार उनकी तराश में तेर शाम तक जुटी रही। पर्यटकों के साथी करण मिश्रा और निशा गोस्वामी निवासी ईस्ट मुंबई ने बताया कि  एक अगस्त को उत्तराखंड घूमने के लिए पांच लोग आए थे और सभी तपोवन के गंगा व्यू कॉटेज में ठहरे हुए थे।बुधवार को सभी गंगा किनारे घूमने वह नहाने के लिए गए उन्होंने बताया कि उनके साथी मेलराय, अपूर्वा और मधुश्री नदी किनारे डुबकी लगा रहे थे। इसी दौरान अपूर्वा का पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगी। अपूर्वा केलकर (21) को बहता देख उसे बचाने के लिए मेलराय  (21) और मधुश्री खुरसांगे (12) में जैसे ही आगे बढ़े लेकिन वह भी गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए और देखते ही, देखते गंगा की लहरों में समा गए।

  • ऋषिकेश से मुकेश कुमार जैन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *