लॉक डाउन के बावजूद गाज़ियाबाद से मसूरी पहुँचा युवक
मसूरी। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में भट्टा क्याकुली गांव में गाजियाबाद से एक युवक पहुंच गया। युवक को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान राकेश रावत द्वारा स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचना दी गई। मसूरी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।
इसके साथ ही, युवक के स्वास्थ्य की जांच कर मसूरी के गढ़वाल टैरेस होटल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन होम में क्वारंटीन किया गया। डॉ विरेन्द्र पंत ने बताया कि युवक की जांच में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। लेकिन, युवक को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि गाजियाबाद में 27 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जबकि पूरे उत्तराखंड में सिर्फ 28 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। डॉक्टर पंत ने कहा कि युवक के स्वास्थ्य की जांच प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये युवक गाजियाबाद से मसूरी कैसे आ गया, यह पुलिस-प्रशासन के सामने बड़ा प्रश्न है। वहीं ग्रामीणों के विरोध पर युवक को होम क्वारंटीन नहीं होने दिया गया है। ग्राम प्रधान राकेश रावत ने कहा कि गाजियाबाद से मसूरी आने के रास्ते में कई नाके हैं। पुलिस द्वारा लोगों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगायी गयी है। ऐसे में युवक का गाजियाबाद से करीब 250 किलोमीटर दूर मसूरी तक पहुंचना चैकसी पर सवाल खड़ा करता है।