जरूरतमंद लोगों के लिए किया रक्तदान

श्रीनगर । एबीवीपी छात्र संगठन की श्रीनगर शाखा की छात्रा वर्ग ने सोमवार को बेस अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। इस मौके पर छात्राओं ने कहा कि कोरोना जैसे वायरस में अस्पताल में किसी गर्भवती महिला एवं अन्य किसी को उपचार के दौरान ब्लड की कमी न रहे इसके लिए रक्तदान किया।
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री ऋतांशु कंडारी ने कहा कि एबीवीपी का रक्तदान का क्रम जारी रहेगा। बेस अस्पताल में जरूरत के अनुसार ब्लड डोनेट के लिए कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उन्होंने छात्र वर्ग के साथ ही गृहणी मधु सजवाण रावत का रक्तदान करने पर आभार प्रकट किया। ब्लड डोनेट में रश्मि नेगी, प्रियंका उनियाल, अनिशा राय, भावना रावत, तानिया, सिमरन एकता, खुशबू रावत शामिल रहे। कंडारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एबीवीपी कार्यकर्ता रक्तदान हेतु पहुंचेंगे। कहा कि प्रदेश के साथ ही गढ़वाल मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को इस संकट की घड़ी में आगे रहने की अपील की है। कंडारी ने कहा कि प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर एबीवीपी द्वारा लगातार प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *