लॉक डाउन तीन मई तक बढ़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकडाउन 3 मई तक बढाने का ऐलान किया है। कोरोना को लेकर देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोनो महामारी से मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है, आप लोगों ने कष्ट में रहकर भी अपने देश को बचाया है, आपने परेशानी में रहकर अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य को निभाया है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ, देश की जनता कितने कष्ट उठा रही हैं। लोकडाउन कि बीच लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है,लेकिन भारत ने अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से बेहतर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि जब देश मे संक्रमित की संख्या 550 होते ही, लोकडाउन लगा दिया, और समस्या बढ़ने नहीं दिया। मोदी ने कहा कि हमने जो रास्ता चुना सही चुना। उन्होंने कहा कि राज्यों ने भी लोकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है,इसलिए 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकडाउन में कही भी नया मामला नही आता है तो 20 अप्रैल से कुछ जगह पर सशर्त छूट मिलेगी। 20 अप्रैल तक हर राज्य को बारीकियों से परखा जाएगा। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के नियम पहले से सख्त होंगे। उन्होंने कहा कि हर राज्य के हर कस्बे की निगरानी होगी। लोकड़ाऊन पर कल विस्तृत गाइडलाइन जारी की ज़ायगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास अनाज और दवा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों का समान करें। प्रधानमंत्री ने कहा कोई भी संस्था किसी को नोकरी से न निकाले। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे, मास्क का प्रयोग करें, शोलसल डिस्टेंडिंग का पालन करे, आयुष मंत्रालय के नियम का पालन करे, आरोग्य आप डॉनलोड करे, गरीबों के भोजन की पूरी कर, अपने साथ काम करने वाले लोगों को काम से न निकाले, पुलिसकर्मियों, स्वाश कर्मचारियों, सफाई कर्मियों का समान करे। उन्होंने कहा यही विजयी करने का मार्ग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *