समर वेकेशन होगी रद्द

श्रीनगर । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में गरमियों की छुट्टियां रद्द हो सकती हैं। मंगलवार को हुई विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लॉकडाउन की भरपाई करने के लिए यह सुझाव रखा गया है। जिस पर काउंसिल की सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में इस सुझाव पर सभी ने सहमति व्यक्त की। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय होना शेष है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की एकेडमिक काउंसिल की अर्जेंट ऑनलाइन मीटिंग कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में लॉकडाउन, ऑनलाइन पढ़ाई, गेस्ट टीचर्स की सेलरी आदि मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने के निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि यूजीसी व एमएचआरडी के स्तर से भी लगातार ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस रखे जाने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने तकनीकी का उपयोग करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रयास किए जाने की बात रखी। कुलपति ने बैठक में सभी के समक्ष लॉकडाउन की भरपाई कैसे हो इस पर सुझाव मांगे। उन्होंने स्वयं इसके लिए गरमियों की छुट्टियों को रद्द करने का सुझाव रखा। बैठक में गेस्ट टीचर्स की सेलरी का मुद्दा भी उठा। जिस पर बजट के अनुरूप सेलरी दिए जाने पर सहमति बनी। बैठक में कुलसचिव डा. एके झा, वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार, डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा सहित सभी डीन, एचओडी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *