12 लाख की नकली दवाइयां पकड़ी

जनमंच टुडे/रुड़की।
कुछ लोगों के लिए सिर्फ पैसा ही सब कुछ होता है और मानवता उनके सामने कुछ मायने नहीं रखती। उनके लिए मानवता मर चुकी है। अब इंसान इतना गिर चुका है कि वह जीवन देने वाली दवा भी नकली बनाकर उस बीमार इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं जो दवा से ठीक होने की आशा पाले रहता है। शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात रुड़की में भी नकली दवा बनाने वालों का साम्राज्य लगातार बढ़ता जा रहा है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक के पास एक कोरियर सर्विस सेंटर पर आज ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गई है यह नकली दवाइयां पास की ही एक फैक्टरी में बनाई जा रही थी और कोरियर के जरिये देश के अलग अलग शहरो में भेजी जा रही थी।पकड़ी गई नकली दवाइयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने कोरियर सर्विस पर नकली दवाइयों को भेजने वाले माफिया को बुलाने की कोशिश की लेकिन दवाई माफिया ने अपना फोन बंद कर दिया है फिलहाल ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम नकली दवाइयों को सील करने और माफिया की तलाश में जुट गई है। बता दे की रुड़की क्षेत्र नकली और नशीली दवाइयों के कारोबार का बड़ा गढ़ बन चुका है। यहाँ पर हरियाणा,पंजाब,राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों की टीम भी छापा मारकर नकली और नशीली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ जा चुकी है । ड्रग कंट्रोल विभाग हरिद्वार भी अक्सर यहाँ पर नकली और नशीली दवाइयों पकड़ता रहता है। कई बार नकली दवाइयों के माफिया जेल की हवा खा चुके हैं, उसके बावजूद नकली दवायं बनाने वालों को कानून का कोई भय नहीं है। नकली दवा बनाने वाले जमानत पर छूटने के बाद फिर से इस काले कारोबार को शुरू कर देते हैं।