ऊंची पहाड़ियां हुई बर्फ से धवल
देहरादून। मंगलवार को जहां एक ओर मैदानी इलाकों में चटख धूप खिली रही तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। देहरादून में भी रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बीती रात को जिले में करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है। श्रीनगर के आसपास के क्षेत्रों में भी मौमस खराब हो होने से तेज अंधड़ चलने लगी। घनसाली में तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार और पहाड़ी क्षेत्रों में 2 से 3 डिग्री तक अधिक हो सकता है। अधिकतम तापमान में होने वाली बढ़ोतरी से दिन के समय गर्मी बढ़ेगी। हालांकि न्यूनतम तापमान पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और रात के मौसम में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ रहने की उम्मीद है।