पशुपालन के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन से लेकर मछली पालन और पशुओं के चारे और रॉ मटेरियल से जुड़े संस्थानों का कार्य और सप्लाई सुचारू रहेगा।
हेल्थ सेक्टर में दवा और खाद्य सामग्रियों का ट्रांसपोर्टेशन हो सकेगा। इसके साथ ही सड़कों के निर्माण और मरम्मत से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। बैंक एटीएम डाकखाने की सुविधाएं चालू रहेंगी।
लॉक डाउन के दौरान डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन टीचिंग के कार्यों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बंद रहेगी। स्कूल कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट, पिक्चर हॉल जिम और मॉल भी बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और जिलों, राज्यों में आने-जाने पर रोक रहेगी।