सोमेश्वर में 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या

जनमंच टुडे/अल्मोड़ा।
जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर के चनौदा कस्बे में 19 वर्षीय युवती की उसके घर में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, वह जंगल मे बेहोशी के हालात में पाया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का कत्ल करने के बाद उसने आत्महत्या करने के इरादे से कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया । पीडि़त पक्ष की ओर से संदिग्ध युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। वही बताया जा रहा है कि मामले में आरोपित युवक की भी देर रात को मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुड़ा गांव के हरीश सिंह परिवार के साथ चनौदा कस्बे में गांधी आश्रम के पास रहते हैं। गुरुवार को उनकी पुत्री अंजलि (19) घर के तीसरे मंजिल पर थी। बताया जाता है कि शाम करीब तीन बजे स्कूटी सवार युवक हरीश के घर के नीचे रुका और स्कूटी साइड पर खड़ी कर घर के अंदर चला गया। कुछ समय बाद वह तेजी से घर से निकल कर स्कूटी में बैठ कर चला गया।अंदेशा है कि हो न हो इसी युवक ने ही ने चाकू से गोद कर अंजलि की हत्या की है। कुछ समय बाद युवती के परिजन तीसरी मंजिल पर गए तो अंजलि को खून से लथपथ देख उनके होश फाख्ता हो गए। चिकने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और युवती को तुरन्त अस्पताल लेकर गए, झा जांच के बात डाक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। प्रांभिक जांच में स्कूटी सवार युवक पर युवती की हत्या करने का अनदेशा लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह अक्सर युवती से मिलने उसके घर आता, जाता था। छानबीन करने पर आरोपित दीपक भंडारी निवासी ढौनीगाढ़, तहसील सोमेश्वर कौसानी क्षेत्र के वनक्षेत्र में अर्धमूर्छित अवस्था में पाया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का कत्ल करने के बाद उसने आत्महत्या करने की नियत से जहरीला पदार्थ गटक लिया होगा। बताया जा रहा है कि देर रात को आरोपित युवक की भी मौत हो गई है।