हटाए गए लघु व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाये : चोपड़ा

जनमंच टुडे/ हरिद्वार

कुंभ मेला 2010 के आयोजन के दौरान अतिक्रमण के नाम पर चित्रा सिनेमा के सामने से हटाए गए खोखा धारक लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल की अगुवाई में रेलवे रोड स्थित स्थानीय रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन काशीराम ननकानी ने किया, बैठक में तय किया गया रेडी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार चित्रा सिनेमा के सामने से हटाए गए लघु व्यापारियों को पुनः स्थापित कर प्राकृतिक बाजार वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर 23 अगस्त को मुख्य नगर आयुक्त को सर्वजनिक तौर पर ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। इस अवसर पर लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व से चित्रा सिनेमा के सामने से हटाए गए लघु व्यापारियों को सर्वे कराकर उनके पूर्व से निर्धारित कारोबारी स्थलों को विकसित कर मूलभूत सुविधाओं के साथ वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना ही न्याय पूर्ण होगा।  व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा खोखा पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन के लिए शासन- प्रशासन को चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड स्थित वेंडिंग जोन कोई स्थापित किए जाने को लेकर न्यायपूर्ण रूप से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा आगामी फेरी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर रेलवे रोड स्थित चित्रा सिनेमा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में सम्मलित किए जाने की मांग को पूर्ण समर्थन के साथ क्रियान्वयन के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में मुखग रूप से अर्जुन सैनी, अशोक कुमार चड्ढा, रामनाथ, विकास चंद्रा, आदेश कुमार, मनोज मंडल, काशीराम, गफ्फार अहमद, बलवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *