उफनाती गंगनहर में कूदा प्रेमी जोड़ा

जनमंच टुडे/ रुड़की।

रुड़की।  एक युवक और किशोरी ने शनिवार सुबह अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वह गंगा की लहरों में खो गए। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और उनकी तलाश में  पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।  जानकारी के अनुसार​ आज सुबह एक युवक व किशोरी ने  गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को गंगनहर में कूदते देख कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की  भरसक कोशिश की लेकिन वह  पानी अधिक व बहाव तेज़ होने के कारण सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के गोताखोरों ने नहर में उनकी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तलाश जारी थी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि  गंगनहर में कूदने वाले युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों के रिश्ते से परिजन नाखुश थे।  शायद परिजनों की नाखुशी के चलते दोनों ने गंगनहर में छलांग लगाई है। युवक की पहचान सुधांशु निवासी सलेमपुर राजपुताना रुड़की के रूप में हुई है, जबकि लड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है और नाबालिग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *