जनहित के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी कांग्रेस : हरीश

जनमंच टुडे/ देहरादून।
कांग्रेस ने रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूरे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है और केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में गैस, डीजल एवं पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि होने से लोगों को मुसीबत में हैं। रावत ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्त्ता प्रदेश मुख्यालय, जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर विरोध प्रदशर्न कर रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि सरकार का विरोध विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। कांग्रेस जनता के हित को लेकर सड़क से सदन तक विरोध करेगी। महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी ,महानगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।